जौनपुर।मछलीशहर पतंग उड़ाते समय छत से गिरकर बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।उसका नगर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
आनापुर गांव निवासी शिवधारी का पौत्र अमन(8)वर्ष बगल स्थित छोटेलाल गुप्ता के पक्के मकान की दूसरी मंज़िल पर पतंग उड़ा रहा था। पतंग उड़ाते समय असावधानी वश उसका पैर छत से बाहर आ गया इसके चलते वह अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिर गया।उसे घायलावस्था में नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है