सांकेतिक चित्र
जौनपुर। घर से कुछ दूर शौच के लिए गया युवक असावधानी वश कंरट की चपेट में आकर झुलस गया उसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि पड़ोसी जनपद सुलतानपुर दोस्तपुर थाना क्षेत्र के रहयानीपुर गांव निवासी सलमान अहमद उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र स्वर्गीय खुर्शीद बुधवार रात्रि घर से कुछ दूर शौच के लिए गया हुआ था। इसी दौरान जिस स्थान पर वह बैठा था वहां इलेक्ट्रिक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है और सावधानी वश वह करंट प्रभावित तार की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उसे किसी तरह कंरट से बचाकर जिला अस्पताल जौनपुर लाकर भर्ती करवाए।