जौनपुर।प्रभारी निरीक्षक थाना सरायख्वाजा अमरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा मय हमराह कर्म0गण के साथ दिनांक 13.01.2026 को मु0अ0सं0 - 14/2026 धारा -70(2),351(3) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण के गिरफ्तारी के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर बताया कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.शशिकांत पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर 2.गुलशन पुत्र सेवक राम निवासीगण बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर कुत्तूपुर तिराहे पर खङे है तथा कही जाने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है मुखबीर खास की इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा रोड के किनारे खडे व्यक्तियो को पकड़ लिया गया पकडे गये व्यक्तियो से क्रमशः नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम शशिकांत पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर बताया तथा दूसरे ने अपना नाम गुलशन पुत्र सेवक राम निवासीगण बगथरी थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर बताया पुर्ण इत्मीनान होने की यही दोनो अभियुक्त मु0अ0सं0- 14/26 धारा 70(2),351(3) बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट मे वांछित है जो घटना कारित किये है अभियुक्तगण उपरोक्त को अपराध से अवगत कराते हुए कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस द्वारा एक गंभीर अपराध के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए गैंगरेप के 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है एवं मामले में आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है। पीड़िता को हर संभव सुरक्षा एवं सहायता प्रदान की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
1.निरी0अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय2.हे0का0 छठ्ठू यादव3.का0 विनोद सिंह 4.का0 कृष्णानन्द यादव थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर रहे।