कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन में मृत मिले अज्ञात यात्री की हुई पहचान

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 
जौनपुर।शाहगंज कैफियात एक्सप्रे ट्रेन से दिल्ली से आ रहे एक अज्ञात युवक की ट्रेन यात्रा के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। उसकी शिनाख्त गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के तारा गांव निवासी रवि उम्र लगभग 36 वर्ष पुत्र जियालाल के रूप में हुई है।जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस में  सुरक्षित रखवा कर मृतक की पहचान करवाने हेतु जुटी हुई थी।

बताया जाता है कि गुरुवार को कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से चलकर लगभग तीसरे पहर शाहगंज रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी तो इसी दौरान किसी यात्री की सूचना पर जनरल बोगी में यात्रा कर रहे अज्ञात युवक के अचेत अवस्था में पड़े रहने की सूचना प्राप्त होने पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने 108 नंबर एम्बुलेंस को सूचना देने के पश्चात बोगी से यात्री को उतार कर एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पहुंचाया गया था। यहां पर चिकित्सक ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में जीआरपी शाहगंज पुलिस चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार पटेल ने बताया कि मृतक जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था उसके पास से दिल्ली से अकबरपुर तक का जनरल टिकट मिलने के अलावा कोई अन्य पहचान  हेतु संबंधी दस्तावेज नहीं प्राप्त हुआ था ।जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है। नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।