कृष्णदत्त शुक्ल के कंधे पर लगा दारोगा का स्टार, संभालेंगे नई जिम्मेदारी

Belal Jani
By -

पदोन्नति पर सहकर्मियों ने दी बधाई

जौनपुर।केराकत कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्णदत्त शुक्ल को हेड काँस्टेबल से उपनिरीक्ष बनाये जाने पर पूरे कोतवाली का माहौल गुरुवार को खुशनुमा रहा। वही साथी को पदोन्नति देकर उपनिरीक्षक बनाए जाने पर पुलिस महकमे में हर्ष का माहौल रहा। इस अवसर पर साथी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की और कृष्ण दत्त शुक्ल को बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने कृष्णदत्त शुक्ल के कंधों पर सितारे लगाकर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही बेहतर पुलिसिंग, अनुशासन और आमजन की सुरक्षा के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई। पुलिसकर्मियों ने विश्वास जताया कि उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने के बाद  कृष्णदत्त शुक्ल अपने दायित्वों का ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर हेड काँस्टेबल राकेश कुमार सिंह, हेड काँस्टेबल रणजीत सिंह, हेड कांस्टेबल रविवार प्रताप सिंह, काँस्टेबल मिथिलेश राजभर समेत पूरा