सांकेतिक चित्र
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जोगियापुर में सोमवार रात दबंगों की दबंगई एक बार फिर सामने आई, जब घर लौट रहे एक अधेड़ व्यक्ति पर घात लगाकर हमला कर दिया गया। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंताजनक बताते हुए भर्ती कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जोगियापुर निवासी साहबलाल गुप्ता (उम्र लगभग 45 वर्ष), पुत्र मोहनलाल गुप्ता, सोमवार रात करीब नौ बजे बाजार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे दो सगे भाइयों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया। दोनों हमलावरों को इलाके में दबंग प्रवृत्ति का बताया जा रहा है। आरोप है कि उन्होंने साहबलाल को बेरहमी से पीटा।
शोर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
परिजनों का आरोप है कि घटना से एक दिन पहले ही हमलावरों ने धमकी दी थी, जिसकी लिखित शिकायत सराय पोखता पुलिस चौकी में पीड़ित द्वारा दी गई थी, लेकिन पुलिस ने को ठोस कार्रवाई नहीं की जिसका नतीजा यह रहा की पीड़ित की पिटाई कर दी गई। पीड़ित का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस कदम उठाती, तो यह वारदात टल सकती थी।
फिलहाल पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। इलाके में घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।