लगी आग से घर का सामान जलकर राख,झुलसकर गाय मरी

Belal Jani
By -



जौनपुर।महराजगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत बहुउद्दीनपुर में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस घटना में एक छप्पर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया और वहां बंधी एक गाय की झुलसकर मौत हो गई। पीड़ित रीना पत्नी केशव ने बताया कि आग लगने से उनकी चारपाई, गृहस्थी का अन्य सामान और छप्पर में बंधी गाय पूरी तरह जल गये। सूचना मिलने पर राजस्व कर्मी और क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और नुकसान भरपाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेज दी है। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को शीघ्र ही सरकारी मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।