बारहवीं के छात्र की कोचिंग से लौटते समय हुई पिटाई

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र के गढ़ाबाघराय गांव निवासी युवराज सिंह यादव की गुरुवार को कोचिंग से लौटते समय बेलापार गांव स्थित धर्मा देवी महाविद्यालय के पास पहले से घात लगाए आधा दर्जन नकाब पोश बदमाशों ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी।छात्र के चिल्लाने पर लोगों ने बीच बचाव किया।बदमाशों ने जाते जाते जान से मारने की भी धमकी देते हुए बाइक से फरार हो गए।छात्र की पिटाई की सूचना पर पहुंचे परिजन थाने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी।लेकिन अभी तक बक्शा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं  किया।जिससे छात्र डरा सहमा हुआ है।