जौनपुर।बक्शा थाना के ग्राम पंचायत लेदुका के मार्केट में एक कॉस्मेटिक की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से दुकान के अंदर करीब दो लाख से ज्यादा रुपये का कॉस्मेटिक सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार संजय अग्रहरी ने बताया कि शाम को वो दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब अगल. बगल के लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने आग लगने की जानकारी उन्हें दी। दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही दुकानदार संजय जब वहां पहुंचें तो उन्होंने देखा दुकान का समान बुरी तरह से जला पड़ा हुआ है। दुकान जलने की जानकारी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आगे संजय ने बताया कि उनके गोदाम में लगा ताला वहां से गायब था। इस मामले में पहुंची पुलिस फिल्हाल मामले की जांच में जुट गई है। अब जांच के बाद पता चल सकेगा कि दुकान में आग लगाई गई है या फिर किसी और कारण से आग लगी थी।
श्रीगांर के सामान की दुकान में लगी आग,लाखों का नुकसान
By -
December 26, 2025