जौनपुर। जनपद के बवशा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव निवासी 32 साल के सद्दाम अली की मिर्जापुर जिले के कांशीराम आवास में गुरुवार देर रात कहासुनी की बीच चली गोली लगने से मौत हो गई है।सलीम की पत्नी और उसके भाई ने करंट लगने की बात बताकर सच को छीपा दिया।
सूत्रों के मुताबिक लखनीपुर गांव निवासी 32 साल के सद्दाम अली पुत्र सलीम अंसारी अपने परिवार के साथ मिर्जापुर जिले के कछवां क्षेत्र के कांशीराम आवास में किराए के मकान में रहकर जीवन यापन कर रहा था। वह पेशे से पेंटिंग का काम करता था और मेहनत. मजदूरी से परिवार चलाता था। परिवार में पत्नी और तीन छोटे बच्चे हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि सद्दाम ने कुछ दिन पहले अपने चचेरे भाई अरबाज को काम करने के लिए अपने पास बुलाया था। अरबाज अपने साथ एक अवैध पिस्टल लेकर आया हुआ था। गुरुवार देर रात पिस्टल देखने को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी और खींचतान होने लगी। इसी दौरान अचानक ट्रिगर दब गया और गोली सद्दाम को लग गई।