महिला शिक्षक पर ट्रैक्टर चढाकर कुचलने का असफल प्रयास

Belal Jani
By -

जौनपुर।नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के माधव कॉलोनी में एक महिला शिक्षक को कुचले का असफल प्रयास करने का मामला प्रकाश आया है। आरोप है कि ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की गई है।  मामले में यह भी आरोप है कि हाइकोर्ट के स्थगनादेश के बावजूद भी सड़क का निर्माण करवा जा रहा था। शुक्रवार रात करीब 7 से 8 बजे के बीच सन्नाटे में ट्रैक्टर वहां आया और अपना काम करना शुरू कर दिया।
 जानकारी होने पर जब महिला शिक्षक ने विरोध किया तो ट्रैक्टर चालक ने अभद्रता करते हुए ट्रैक्टर को तेजी से आगे बढा दिया। चालक की इस हरकत पर गुस्साए शिक्षिका के पति ने यह देख ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। हालांकि इससे पहले उस चालक को रोकने की कोशिश की गई थी।यह तो गनीमत रही कि ट्रैक्टर को आगे बढता देखकर महिला शिक्षक तुरंत किनारे हो गई। घटना की विडियों  सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है। फिल्हाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।