मोटरसाइकिल मैकेनिक की बन्द दुकान में लगी आग

Belal Jani
By -


जौनपुर।शहर कोतवाली क्षेत्र के अशोक टॉकीज खोवा मंडी के ठीक सामने स्थित बिलाल मोटरसाइकिल मैकेनिक की बन्द दुकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके चलते क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
स्थानी लोगों द्वारा बताया जाता है कि रविवार लगभग 4:00 बजे अचानक बिलाल मोटरसाइकिल मैकेनिक का बोर्ड लगी बन्द दुकान में शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग हजार से डेढ़ हजार रुपए का सामान जलकर खराब हुआ है।जबकि सूचना पर फायर सर्विस दमकल गाड़ी और कोबरा के राज नारायण यादव साथी जवान के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने आग को बुझा दिया था। जबकि इस संबंध में पप्पू मंसूरी नामक व्यक्ति अपने को दुकान का मालिक बताने वाले  ने कहा कि दुकान की बिजली कटे लगभग डेढ़ से दो माह हो गए। अब आग किस तरह से लगी है यह स्पष्ट जांच के बाद ही हो पाएगा।