ट्रेन पर चढ़ते समय चपेट में आए यात्री का कटा पैर

Belal Jani
By -
सांकेतिक चित्र 
जौनपुर। शाहगंज रेलवे स्टेशन पर सरयू गंगा ट्रेन में चढ़ते समय ट्रेन की चपेट में आए यात्री का पैर कटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका उपचार वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है। 
बताया जाता है कि बलिया जनपद रसड़ा थाना क्षेत्र के देहरी गांव निवासी त्रिभुवन उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पंचमी राम लुधियाना से बलिया के लिए सरयू गंगा एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 04652 जो अमृतसर जयनगर को जाती है उसकी जनरल बोगी में यात्रा कर रहा था रविवार दोपहर ट्रेन शाहगंज रेलवे स्टेशन पर ठहरने के पश्चात जैसे ही चली त्रिभुवन दौड़कर ट्रेन पकड़ने के चक्कर में गिरकर ट्रेन की चपेट में आगया जिससे उसका दायां पैर कट गया। सूचना पर प्लेटफार्म पर चक्रमण कर रही आरपीएफ ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर उसका प्राथमिक उपचार करने के पश्चात चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।