तेरहवीं में गये हिस्ट्रीशीटर युवक की गोली मारकर हत्या,पुलिस दो को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

Belal Jani
By -
मृतक की फाइल फोटो

मृतक बदलापुर थाना का हिस्ट्रीशीटर है तथा उसके विरुद्ध थाना सिंगरामऊ और बदलापुर में लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमा दर्ज है।


जौनपुर।बदलापुर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में मंगलवार की रात करीब आठ बजे तेरही का निमंत्रण खाने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसकी कनपटी के पास मारी गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कुछ जगहों पर दबिश दी।

 बदलापुर थाना क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी बृजभान तिवारी की मां का निधन हुआ था। मंगलवार की शाम तेरही का कार्यक्रम था। उसी में बबुरा गांव के ही निवासी 27 वर्षीय स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू भी गए थे।

ग्रामीणों ने बताया कि छोटू वहां पहुंचे और अभी भोजन करने की तैयारी में थे तभी किसी का फोन आया। बात करते हुए वह थोड़ी दूर पर तालाब की तरफ गए। इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई। लोग मौके पर पहुंचे तो वह घायल होकर गिरे थे। मौजूद लोगों ने परिजनों को जानकारी देकर सीएचसी बदलापुर ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. संजय दुबे ने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ.रविराज ने केस को देखा। बताया कि गनशॉट है। थाना प्रभारी शेषनाथ शुक्ला ने बताया कि छोटू की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक के परिजनों द्वारा गांव के ही दो व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद तहरीर दिया गया है। पुलिस द्वारा नामजद व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के विरुद्ध बदलापुर एवं थाना सिंगरामऊ पर करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत है एवं मृतक बदलापुर का हिस्ट्रीशीटर है।