जौनपुर।लाइन बाजार थाना क्षेत्र के भगवती कॉलोनी में लगभग एक दर्जनभर से अधिक संख्या में आए नकाब पोश बदमाशों ने जलकर के अवर अभियंता अधिकारी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया है।
यह भी आरोप है कि बीती रात लगभग 3 बजे बदमाशों ने अधिकारी पर हमला करते हुए उनकी गाड़ी का शीशा तोड़कर सरकारी दस्तावेज और दो लाख रूपये नकदी लेकर फरार हो गयें। बदमाशों ने अपने साथ लेकर आए क्रेन वाहन से उनके वाहन को खींचकर ले जाने का भी प्रयास किया। घटना की विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बेख़ौफ़ बदमाशों ने पुलिस अधीक्षक आवास से चन्द कदम की दूरी पर घटना को अंजाम दिया है जिसकी स्थानीय लोगों में काफी चर्चा हो रही है।फिलहाल इस मामले में जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंच कर जांच में जुट गई है।