पुलिस ने ग्रामीणों की मदद घायल को पहुँचाया अस्पताल
दीदारगंज-खेतासराय मार्ग पर थोड़ी देर के लिए यातायात बाधित, कार चालक हिरासत में
जौनपुर।खेतासराय शनिवार की दोपहर तेज़ रफ़्तार कार ने जमदहा में ई रिक्शा लोडर गाड़ी को कार ने ज़ोरदार टक्कर मार दी । जिससे से ई रिक्शा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया । ग्रामीणों की मदद से उसे एक निजीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । घटना स्थल पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई । जिससे खेतासराय- दीदारगंज मार्ग पर लगभग 20 मिनट तक यातायात व्यस्था चरमरा गई । पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर कार को थाने लाई ।
बताया जाता है क्षेत्र के अब्बोपुर निवासी रामजीत (50) पुत्र लखराज दोहर 2: 30 बजे अब्बोपुर की ओर से खेतासराय जा रहा था । जमदहाँ जनाजा गाह पहुचाँ था कि खेतासराय की तरफ़ से आ तेज़ रफ़्तार कार ने जबर्दस्त टक्कर मार दी । टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि उसके कार के बोनेट का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । ई रिक्शा चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया । उसे आननफानन में फुलेश स्तिथ एक निजीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस घटना से दीदारगंज- खेतासराय मार्ग पर यातायात की रफ़्तार रुक गई । लगभग 20 मिनट बाद पुलिस ने किसी तरफ यातायात को रिलीज़ कराया । पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार को थाने लाई ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि जमदहा में कार और ई रिक्शा लोडर गाड़ी में भिड़ंत हुई थी । जिसमें रिक्शा चालक घायल हुआ है । तहरीर मिलने पर अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी ।