4 चोर गिरफ्तार, नकदी व जनरेटर समेत चोरी का सामान बरामद

Belal Jani
By -


जौनपुर। सरायख्वाजा थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार देर रात चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक जनरेटर, चार फरमा तथा 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि बीते सोमवार को कुत्तूपुर क्षेत्र के आसपास दुकान व घरों में चोरी की सूचना प्राप्त हुई थी। मामले की जांच के दौरान शुक्रवार रात करीब 11 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त सैदपुर गडऊर पुलिया के पास मौजूद हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर चारों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक जनरेटर, चार फरमा तथा 2000 रुपये नकद बरामद किए गए।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम क्रमशः

1. क्रांति वीर गौतम पुत्र विजय बहादुर गौतम निवासी कुत्तूपुर,
2. प्रद्युमन कुमार गौतम पुत्र दशरथ गौतम निवासी नेवादा ईश्वरी सिंह गांव,
3. आर्यन सोनकर पुत्र विनोद सोनकर निवासी खानपुर अकबर,
4. आशीष सोनकर पुत्र जगदीश सोनकर निवासी खानपुर अकबर, थाना सरायख्वाजा बताया।

पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।