जौनपुर।मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र में किराने की दुकान के पास बैठी महिला के गले से चैन छिनकर भागते हुए दो बदमाशों की विडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पीड़ित महिला का आरोप है कि वह दुकान के पास बैठी हुई थी। इसी दौरान वहां पल्सर से दो बदमाश आएं और एक बाइक पर बैठा रहा दूसरा गले से मेरे चैन छिनने के बाद वहां से फरार हो गया। वायरल विडियो में देखा जा रहा है कि दो बदमाश वहां पर पहुंचते हैं। दोनों में से एक दुकान पर जाता है और दूसरा पल्सर बाइक को स्टार्ट करके भागने की तैय्यारी में रहता है।इसी दौरान पहले वाले बदमाश ने महिला के गले से चैन छना और दूसरे बदमाश की बाइक पर बैठकर जल्दी जल्दी करते हुए भाग निकलें। फिल्हाल इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।