जौनपुर।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के बागमियां कुत्तूपुर निवासी त्रिभुवन (42) मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं त्रिभुवन के भाई राम भुवन ने बताया की रविवार सुबह करीब 6 बजे वह घर से गांव के एक व्यक्ति के खेत में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। सुबह करीब 8 बजे जब वह घर लौट रहे थे तभी अचानक कुत्तूपुर गांव के पास वह अचानक गिर पड़े लोगों ने घटना की जानकारी जब परिजनों को दी तो परिजन मौके पर पहुंचकर लोगों ने देखा तो त्रिभुवन अचेत अवस्था में पड़े हुए थे।
आनन-फानन में परिजनों उन्हें इलाज के लिए जिला एसपताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान त्रिभुवन को मृत घोषित कर दिया उधर मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दे दी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया की मृतक के भाई की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।