प्रतिबंध चाइनीज मांझा से कटी उंगली

Belal Jani
By -

जौनपुर। बुधवार दोपहर खेत में काम करते समय चाइनीज मांझा की चपेट में आए युवक की उंगली कट गई। उसका उपचार जिला अस्पताल में कराया गया।
बताया जाता है कि गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के धर्मापुर गांव निवासी मिलन यादव उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र राजनाथ  खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पतंग कटने के बाद खेत में गिरा मांझा उनके गले में फस गया। हालांकि समय रहते उन्होंने हांथ से मांझे को पकड़ लिया जिससे उनकी उंगली कट गई। तुरंत परिजन उन्हें प्रतिबंधित चाइनीस मांझा की चपेट से बचाने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाएं। यहां पर उपचार के दौरान उंगली में चिकित्सक ने दो टांके लगाकर उपचार कर जाने दिया।