हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का फूंका पुतला,निकाला जुलूस

Belal Jani
By -

जौनपुर।मछलीशहर बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की कथित रूप से जलाकर हत्या किए जाने की घटना के विरोध में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर में जुलूस निकाला और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया।
दोपहर बाद नगर के चुंगी चौराहे पर बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में नारेबाजी की और घटना के दोषियों को फांसी देने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों के हाथों में “हिंदू-हिंदू भाई-भाई”, “बटेंगे तो कटेंगे”, “एक है तो सेफ” जैसे नारे लिखी तख्तियां थीं।
जुलूस चुंगी चौराहे से शुरू होकर सब्जी मंडी, मंगल बाजार, सराय, शादीगंज, जंघई चौराहा होते हुए मुंगरा बादशाहपुर चौराहे तक पहुंचा, जहां बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। जुलूस में राजेश उमर वैश्य, सोनू जायसवाल, लव कुश, मुन्ना अग्रहरि, सचिन चौरसिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।