धूमधाम से मनाया गया समाचार पत्र विक्रेता संघ का 30 वां स्थापना दिवस

Belal Jani
By -

हर मौसम में कड़ी मेहनत करते हैं समाचार पत्र विक्रेताः विनीत सेठ 

विक्रेताओं की करेंगे हर सम्भव मददःजगदीश प्रसाद मौर्य 


हमारा सहयोग शुरू से था, है और आगे भी रहेगा: क्षेम जी 

जौनपुर। समाचार पत्र विक्रेता संघ का 30वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया जहां मुख्य अतिथि गहना कोठी के अधिष्ठाता समाजसेवी विनीत सेठ ने कहा कि प्रेस चाहे जितना अखबार छाप ले और पत्रकार समाचार लिख ले लेकिन जब तक समाचार पत्र विक्रेता उस अखबार को घर-घर नहीं पहुंचाएंगे, तब तक अखबार का कोई महत्व नहीं होता। उन्होंने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता कड़ाके की ठंड है या झमाझम बारिश हो रही हो या फिर भीषण गर्मी ही क्यों ना पड़ रहीं हो तब भी यह लोग अपनी गति को नहीं रोकते और सब झेलते हुए देश दुनिया की खबरें जनता तक पहुंचाते हैं। ऐसे मेहनत कश विक्रेताओं के लिए तो शासन-प्रशासन सहित सभी समाजसेवी को हर संभव सहयोग करना चाहिए। इसके पहले सभी अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर फूल अर्पित किया और दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद मौर्य सभासद /समाजसेवी ने कहा कि हम समाचार पत्र विक्रेताओं के इस कठिन काम को देखते हैं तो लगता है कि बड़ा मुश्किल काम हमारे वितरक भाई कर रहे हैं। हम विक्रेताओं को हर संभव मदद का आसवान देते हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को जिलाध्यक्ष राम सहारे मौर्य ने अंगवस्त्र, माला, स्मृति चिन्ह भेट करके उनका जोरदार सम्मान किया। वहीं विशिष्ट अतिथि श्री मौर्य का महामंत्री अवधेश मौर्य ने अंगवरत्र, माला एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता बंधुओं के साथ हमारा सहयोग शुरु से था और आगे भी रहेगा। उनका स्वागत कोषाध्यक्ष मंगरु राम मौर्य ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि योगेंद्र मिश्रा, राजकुमार सिंह हॉस्पिटल नईंगंज के डॉ. आनंद सिंह एम. एम. सर्जन, सुरेश सिंह, अशीक शुक्ला, मैनेजर एवं समाजसेवी संतोष सिंह,आदर्श कुमार विश्वकर्मा संपादक तरुणमित्र, संजय सेठ जेब्रा अध्यक्ष, पत्रकार डा. मधुकर तिवारी, सुशील स्वामी, भोजपुरी गायक रविंद्र सिंह ज्योति, भजन गायक आशीष पाठक, राहुल मिश्रा, अंबुज मिश्रा, अवधेश यादव, भागवत नारायण चौरसिया मुगलसराय, विकास यादव जिला पंचायत सदस्य का संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान 1962 से अखबार वितरण कर रहे राम स्वारथ मौर्य की विदाई स्वागत किया गया। साथ ही 1996 से लगातार समाचार पत्र वितरण कार्य कर रहे समाचार पत्र विक्रेता संघ के महामंत्री अवधेश मौर्य, संगठन सचिव सुनील मौर्य, मंत्री नरेंद्र मौर्य, मीडिया सचिव पंकज मौर्या, संगठन सचिव बबलू मौर्य, समाचार पत्र विक्रेता संतोष मौर्य पचौखर का मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने सम्मान पत्र एवं साल से सम्मानित किया। इस अवसर पर उवि शर्मा, राम दुलाटे मौर्य, विनोद शर्मा, कुलदीप साहू, नीरज मीर्य, शीत मीर्य, अखिलेश मौर्य, दिनेश मौर्य, लालता मौर्य, शिवशंकर प्रजापति, मो. रफीक, तरुण मौर्य, अश्वनी गुप्ता, मो. इलियास, प्रवीण शर्मा, राम शिकंदर मौर्य, शिव कुमार द्विवेदी, जगदीश विन्द, अजय गौतम, नन्हे लाल गौतम, रतन यादव, विनोद मौर्य, ओम प्रकाश यादव, अरविंद यादव, उमेश सिंह आदि तमाम लोग मौजूद रहे।