तेज रफ्तार ट्रक ने रेलवे क्रॉसिंग बूम तोड़ा, चालक फरार

Belal Jani
By -

जौनपुर। आजमगढ़, वाराणसी मार्ग पर डोभी गोनौली गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार ट्रक ने फाटक का बूम तोड़ दिया। इस घटना में ट्रेन संचालन से संबंधित एलएस वायर भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात 940 बजे हुई। जौनपुर से औड़िहार जा रही गोंदिया. बरौनी एक्सप्रेस के सिग्नल मिलते ही डोभी स्टेशन के पास गोनौली रेलवे क्रॉसिंग पर तैनात गेटमैन ने फाटक बंद करना शुरू किया। तभी आजमगढ़ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक रेलवे बूम से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बूम टूटकर ट्रेन को बिजली आपूर्ति करने वाली एलएसण् वायर से जा भिड़ा। इसके परिणामस्वरूप तेज धमाके के साथ बूम और वायर दोनों टूट गए। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। गेटमैन ने तुरंत डोभी स्टेशन मास्टर और वाराणसी रेलवे कंट्रोल को इसकी जानकारी दी।