जौनपुर। जिला कारागार में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैदी ने फांसी लगाकर जान दे दी। 24 साल का मोहम्मद सुफियान दहेज हत्या के आरोप में जिला कारागार में बंदी था।
मृतक की पहचान शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तारापुर तकिया निवासी मो. सुफियान (24) के रूप में हुई है। सुफियान पर पत्नी की जहेज हत्या का आरोप था।
सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद सुफियान ने जेल के जनरेटर रूम में गमछे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए है। मामले की छानबीन की जा रही है। इस वारदात से हड़कंप मच गया है।