जौनपुर। खेतासना थाना क्षेत्र के एत्मादपुर गांव में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के पास एक पुराने कुएं में विवाहिता का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकलवा कर पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर भारी संख्या में ग्रामीणों की
भीड़ जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान गीता देवी (35), पत्नी सतीश कुमार यादव के रूप में हुई है। उनका शव घर से लगभग 50 मीटर दूरी पर स्थित कुएं में मिला। परिजनों ने आरोप लगाया कि गीता देवी की हत्या कर उनका शव कुएं में फेंका गया है। मृतका के तीन बेटे हैं अंशु यादव (19), प्रांजल यादव (16), श्रेयांश यादव (13)। वही 16 वर्षीय प्रांजल यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पिता का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था, जिसको लेकर घर में आए दिन झगड़ा होता रहता था।