जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव के पास बैल से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र के बर्रा गांव निवासी राजेश निषाद का 22 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार निषाद सोमवार शाम लगभग 7:00 बजे अपनी बाइक से बाजार के लिए निकला। जैसे ही आप बदलापुर पड़ाव के पास पहुंचा अचानक एक बैल सामने आ गया। बाइक सवार बचने का काफी प्रयास किया लेकिन बच नहीं पाया और वह बैल से जा टकराया। बैल से टकराकर जहां उसकी बाइक क्षतिग्रस्त हुई वही वह भी खून से लथपथ अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पहुंचा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जैसे ही यह घटना की खबर उसके घर पहुंची पूरे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष फूलचंद पांडे सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बैल से टकराकर बाइक सवार की मौत
By -
November 25, 2025