_____________________
*गाजियाबाद*। गाजियाबाद में विवेचना सेल के इंस्पेक्टर रमेश सिंह सिंधु को 4 लाख की रिश्वत लेते हुए क्राइम ब्रांच परिसर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नर की टीम ने ट्रैप लगाकर उसे पकड़ा। गिरफ्तार इंस्पेक्टर पर हाई प्रोफाइल साढ़े 3 करोड़ की कफ सिरप पकड़े जाने के मामले में घूसखोरी का आरोप है। पुलिस रिश्वत देने वाले की भी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।
मेरठ रोड से 3 नवंबर को पकड़ी गई साढ़े 3 करोड़ रुपये की कफ सिरप के मामले में क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ने जमानती को राहत देने की एवज में चार लाख रुपये की रिश्वत ली। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड के निर्देशन में एडीसीपी (अपराध) पीयुष कुमार सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया।