जागेश्वर नाथ मंदिर के महन्त पंडित अवधेश चतुर्वेदी का हुआ निधन,दूसरा गंभीर

Belal Jani
By -
मृतक की (फाइल फोटो)
निमंत्रण से घर आते समय वैगन आर वाहन की टक्कर से महंत समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बाईपास राजमार्ग पर स्कूटी सवार महंत समेत दो लोग वैगन आर चार पहिया वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायलों को जिला अस्पताल के चिकित्सक द्वारा हालत नाजुक देखकर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया था। जहां वाराणसी जाते समय रास्ते में महंत पंडित अवधेश चतुर्वेदी की मौत हो गई ।जबकि उनके साथ रहे व्यक्ति का उपचार अभी चल रहा है।

बताया जाता है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ला निवासी पंडित अवधेश चन्द्र चतुर्वेदी उम्र लगभग 52 वर्ष पुत्र हरी शंकर चतुर्वेदी अपने परिचित या किसी रिश्तेदार अभिलेश पांडेय उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय पारसनाथ पांडेय बदलापुर पड़ाव निवासी दोनों लोग शुक्रवार तीसरे पहले स्कूटी से मड़ियाहूं निमंत्रण में गए हुए थे। घर वापस आते समय मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बाईपास राजमार्ग पर वैगन आर वाहन की टक्कर से दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। यहां पर हालत गंभीर लगने के कारण चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। यहां पहुंचने पर हालत बे काबू देखते हुए दोनों लोगों को चिकित्सक ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में महंत पंडित अवधेश चतुर्वेदी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि अभिलेश पांडेय का उपचार अभी चल रहा है।जैसे ही यह खबर उनके घर पहुंची परिजन में कोहराम मच गया। बताते हैं कि महंत पंडित अवधेश चतुर्वेदी गीतांजलि संस्था समेत कई सामाजिक संस्थाओं से इनका विशेष लगाव रहा है। उनके शुभचिंतकों की भीड़ जिला चिकित्सालय में देर रात तक जुटी हुई थी। जानकारी होने पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी भी मौके पर पहुंच गए और गहरा दुख व्यक्त किया है।