कार की चपेट में आने से एनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राएं घायल

Belal Jani
By -



जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास रविवार दोपहर सड़क पार करते समय कार की चपेट में आने से एनएम ट्रेनिंग सेंटर की चार छात्राएं घायल हो गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल छात्राओं की पहचान एकता (22), निकिता (20), सुहानी (21) और अदिति (21) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों छात्राएं रविवार को एक घंटे की अनुमति लेकर सेंटर से बाहर निकली थीं। 

जैसे ही वे मुख्य गेट के बाहर सड़क पार कर रही थीं, शाहगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सभी छात्राएं सड़क पर गिरकर घायल हो गईं।हादसे के तुरंत बाद सिद्दीकपुर बाजार के लोगों ने कार चालक को मौके पर रोक लिया और छात्राओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए चारों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।एनएम ट्रेनिंग सेंटर की वार्डन कुसुम ने बताया कि छुट्टी पर जाने से पहले छात्राओं की रजिस्टर में एंट्री अनिवार्य होती है और यह हादसा अनुमति समयावधि के भीतर हुआ है।थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि दुर्घटना में शामिल कार कब्जे में ले ली गई है और तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।