धन्नेपुर में सड़क हादसे का दर्दनाक दूसरा अध्याय
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के धन्नेपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे ने एक और परिवार को उजाड़ दिया। अज्ञात वाहन की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुए 20 वर्षीय आयुष ने सोमवार देर रात जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक, परिजन हर उम्मीद से जुड़कर चले थे, पर जिंदगी ने उसका साथ छोड़ दिया।
सरायख्वाजा क्षेत्र के इटौरी गांव के दीपांकर यादव परिवार के साथ भकुरा मोड़ के पास बसे नए घर में नई शुरुआत करने गए थे। इसी घर से निकलकर आयुष रविवार रात दो मित्रों संग एक शादी समारोह में शामिल होने शहर जा रहा था। लेकिन किस्मत ने कुछ और ही तय कर रखा था। धन्नेपुर पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसा इतना भीषण था कि आयुष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मां सुमन के लिए यह घटना सिर्फ बेटे की मौत नहीं, बल्कि उनके भविष्य के सारे सपनों का टूट जाना है। वह चाहती थीं कि आयुष इंजीनियर बने, अच्छी नौकरी करे और परिवार को संघर्षों से बाहर निकाले। पर अब घर में सिर्फ मातम, खामोशी और अधूरे अरमानों की गूंज रह गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही भकुरा मोड़ और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग सोमवार सुबह घर पहुंचने लगे। लोग परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं, पर बेटे को खोने का दर्द हर सांत्वना से बड़ा है। क्षेत्र में इस हादसे को लेकर गहरी संवेदना और आक्रोश दोनों दिखाई दे रही है, क्योंकि आए दिन धन्नेपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों से दुर्घटनाएं होती रहती हैं।