ब्रिटेन में बसा आजमगढ़ का मदरसा शिक्षक यूपी से लेता रहा वेतन और अन्य भुगतान

Belal Jani
By -


अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय ने शासन को भेजी रिपार्ट

12 जुलाई 1984 को मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ में हुई थी तैनाती, 2007 से ब्रिटेन में रह रहा संदिग्ध शमशुल हुसैन

2013 में ब्रिटिश नागरिकता समसुल हुसैन ने हासिल की 
2007 से 2017 के बीच बिना सेवा पुस्तिका के जांच होती रही वेतन वृद्धि 
1 अगस्त 2017 को स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति प्रदान करते हुए पेंशन भी कर दी स्वीकृत 
संदिग्ध शमशुल हुसैन के वेतन वृद्धि मामले में 3 डीएमओ फसे
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बरेली लालमन जांच में फंसे 
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अमेठी प्रभात कुमार भी जांच के दायरे में 
गाजियाबाद के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकत सिंह भी जांच के दायरे में 
तीनों डीएमओ अलग-अलग समय पर आजमगढ़ में रहे तैनात 
एटीएस की जांच में मामला खुलने पर कार्रवाई की तैयारी
शमशुल को नियम विरुद्ध वेतन, चिकित्सा और अन्य भुगतान देने पर एक्शन की तैयारी