बस से टकराकर बाइक में लगी आग झुलसे युवक की मौत,दूसरा जख्मी

Belal Jani
By -


जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के कुलहनामऊ गांव के पास बस से टकराकर एवेंजर बाइक में अचानक लगी आग से झुलसे युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।दूसरे जख्मी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

बताया जाता है कि सरपतहा थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव निवासी हिमांशु सोनी उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र महेंद्र साथ में अभिषेक प्रजापति उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र शेषनाथ  बुधवार दोपहर बाइक से दोनों जौनपुर शहर आ रहे थे। इसी दौरान बक्सा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव स्थित हाईवे पर किसी अज्ञात बस से टकराकर बाइक लेकर गिर पड़े। नतीजतन बाइक में अचानक किन्हीं कारणों से लगी से हिमांशु गंभीर रूप से झुलस गया। जबकि अभिषेक को मामूली चोटे आई। स्थानीय लोगों और 108 नंबर एम्बुलेंस द्वारा कर्मचारियों के सहयोग से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। जहां उपचार के दौरान हिमांशु ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही यह 
खबर परिजनों को मिली अस्पताल पहुंच गए, और चीख पुकार करते हुए सभी का  रो-रो कर हाल बुरा हो गया है।