जीआरपी ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोय बालक को तलाश कर परिजन को सौपा

Belal Jani
By -


जौनपुर।उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार जौनपुर जंक्शन जीआरपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड ने सहयोगी जवानों के साथ चेकिंग के दौरान ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोए हुए बालक को तलाश कर परिजन को सौंप दिया। 

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेल में बढ़ती चोरी तस्करी की घटनाओ की रोकथाम हेतु व अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान एवं आपरेशन मुस्कान के तहत दिनांक 13/11/2025 को रेलवे स्टेशन जौनपुर जंक्शन पर पूछताछ कार्यालय से 03 वर्षीय अबोध बालक जिसका नाम शाश्वत मौर्या पुत्र सूरज मौर्या निवासी जोगियापुर थाना कोतवाली जिला जौनपुर के खोने के सम्बन्ध में सूचना प्रसारित हुई। पहले से ही चेकिंग अभियान में जुटी जीआरपी टीम तुरंत  त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त बालक को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 01 के उत्तरी छोर से सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता सूरज मौर्या व माता काजल मौर्या को थाने पर बुलवाकर बालक को सुपुर्द कर दिया। बालक को देखकर परिजनों की जैसे खुशी का ठिकाना न रहा। हर्षित होकर माता-पिता जीआरपी के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए जीआरपी जवानों के प्रति आभार प्रकट किया। बालक को तलाश करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गोंड़,उ0नि0 वृजेश कुमार,हे0का0 प्रदीप कुमार. हे0का0 रजनीकान्त, का0 रामप्रवेश गोंड़ शामिल रहे।