धोखाधड़ी के मुकदमे से नाम निकालने के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी
20 हजार रुपये मंगलवार को देना तय हुआ था, 30 हजार रुपये तीन दिन बाद देने तय हुए थे
शिकायतकर्ता का दावा- उसका नाम गलत दर्ज किया गया, विवेचना भी सही नहीं हुई
रजपुरा थाना क्षेत्र की हरिबाबा बांध धाम पुलिस चौकी के प्रभारी है राकेश सिंह
एंटी करप्शन टीम ने चौकी से ही दरोगा को गिरफ्तार किया, रजपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
एंटी करप्शन की टीम ने दारोगा को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन की टीम ने रिपोर्ट दर्ज करा दी है। दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा रही है। जो भी गलत कार्य में लिप्त पाया जाएगा। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
कृष्ण कुमार विश्नोई, एसपी, संभल।