पुल के नीचे गोवंशों का धड़विहीन सिर व दो बोरे में मिला गोवंश मांस

Belal Jani
By -


पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई है 


जौनपुर।सरपतहा थाना क्षेत्र के बांधगांव में कुंवर नदी पर बने पुल के नीचे रविवार सुबह गोवंशों के धड़विहीन सिर व दो बोरे में गोवंश का माँस मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी। पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने जब पुल के नीचे कई गोवंशों के सिर पड़े देखे तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच के दौरान वहां कुछ बोरियों में गो माँस बरामद किए हैं।घटना को लेकर बजरंग दल गोरक्षक संघ के सुल्तानपुर जिला प्रमुख लालजी मिश्र ने आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर गोकशी का आरोप लगाते हुए सख्त जांच व कार्यवाही की माँग की। थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह के अनुसार, यह घटना सुल्तानपुर सीमा से सटे क्षेत्र की हो सकती है और संभव है कि वहां से सिर लाकर यहां फेंके गए हों। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।