जौनपुर।केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नारायपुर अखाड़ा के पास शनिवार देर शाम लगभग 6 बजे हुए सड़क हादसे में शिवकुमार 55 वर्ष पुत्र छोटू राम निवासी चौरा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, शिवकुमार स्प्लेंडर बाइक से खुज्जी मोड़ से घर की ओर आ रहे थे। तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोगों को घटना का अंदाजा तक नहीं लग पाया। टक्कर लगते ही शिवकुमार सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद अज्ञात बाइक सवार फरार हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गई। कोतवाली प्रभारी दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक की बाइक मौके से बरामद की गई है, और अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।