जिसमे 8986 वाहनो का चालान,1652 वाहनों को सीज,30,24,200 रुपया जुर्माना लगाया गया
जौनपुर।दिनांकः 15-11-2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र, वाराणसी के निर्देश पर जनपद-जौनपुर/गाजीपुर/चन्दौली में डग्गामार वाहनों, अवैध बस अड्डों एवं टेम्पो स्टैंडों, ओवरलोड वाहनों, काली फिल्म एवं टूटर लगे वाहनों, नबर प्लेट पर जाति सूचक / अन्य भडकाऊ शब्द लिखे वाहनों एवं बिना वैध अभिलेखों के वाहनों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया, जिसमें 8986 वाहनों का चालान, 1652 वाहनों को सीज, 30,24,200 रूपया जुर्माना लगाया गया। जनपदवार कार्यवाही का विवरण निम्नवत् हैः- 1. डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही :- क० सं० जनपद अवैध बसों के विरूद्ध कार्यवाही अवैध टैम्पो के विरूद्ध कार्यवाही चालान जुर्माना सीज चालान जुर्माना सीज 1 जौनपुर 154 57500 37 426 67000 174 2 गाजीपुर 28 10000 25 103 15000 70 3 चन्दौली 30 12000 14 207 26500 279 4 योग 212 79500 76 736 108500 523 क० सं० जनपद चालान 1 जौनपुर 248 2 गाजीपुर 65 3 चन्दौली 210 4 योग 523 2. ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही :- ओवरलोड ट्रकों एवं अन्य वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही जुर्माना सीज 110500 106 325000 46 18000 56 453500 208 3. काली फिल्म एवं हूटर लगे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही :- क्र० स० जनपद काली फिल्म लगे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही हृटर लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही चालान जुर्माना सीज उतारी गयी काली फिल्में की सं० चालान जुर्माना सीज उतारे गए हूटरों की सं० 1 जौनपुर 188 103500 12 243 36 19200 0 36 2 गाजीपुर 90 225000 2 166 26 52000 1 17 3 चन्दौली 99 8500 10 101 22 0 1 11 4 योग 377 337000 24 510 84 71200 2 64 4. नंबर प्लेट पर जाति सूचक एवं अन्य भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही :- क्र० सं० जनपद दो पहिया/बार पहिया वाहनों के नम्बर प्लेट पर जाति एवं भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही चालान जुर्माना सीज 1 जौनपुर 724 98500 35 2 गाजीपुर 229 458000 14 3 चन्दौली 133 17000 21 4 योग 1086 573500 70 5. बिना वैध अभिलेखों के वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही :- बिना वैध अभिलेखों के दो पहिया /चार पहिया वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही चालान जुर्माना 1 जौनपुर 2671 154000 2 गाजीपुर 2305 1152500 3 चन्दौली 992 94500 4 योग 5968 1401000 सीज 217 204 328 749 इस प्रकार कुल कार्यवाही का सारांश निम्नवत् है: इस अभियान में परिक्षेत्र में डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही में कुल 948 वाहनों का चालान, 188000 रुपये जुर्माना व 599 वाहनों को सीज किया ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही में कुल 523 वाहनों का चालान 453500 रुपये जुर्माना व 208 वाहनों को सीज किया गया। काली फिल्म एवं टूटर लगे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही में काले फिल्म लगे कुल 377 वाहनों का चालान, 337000 रुपये जुर्माना व 24 वाहनों को सीज किया गया व 510 वाहनों की काली फिल्म उतारी गयी एवं हूटर लगे कुल 84 वाहनों का चालान 71200 रुपये जुर्माना व 2 वाहनों को सीज किया गया व 64 वाहनों के हूटर उतारे गये। नंबर प्लेट पर जाति सूचक एवं अन्य भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही में 1086 वाहनों का चालान 573500 रुपये जुर्माना व 70 वाहनों को सीज किया गयां बिना वैध अभिलेखों के वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही में में 5968 वाहनों का चालान 1401000 रुपये जुर्माना व 749 वाहनों को सीज किया गया