सांकेतिक चित्र
जौनपुर।जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन से फस्ट नाइट ड्यूटी करके कमरे पर लौट रहे रेल कर्मी को आधा दर्जन बदमाशों ने पहले उसे लूटने का प्रयास किया पैसा न मिलने पर बूरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। घायल रेल कर्मी का इलाज वाराणसी रेलवे अस्पताल मे चल रहा है।
बिहार निवासी अमर नाथ शर्मा जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पर प्वाइंटस मैन है उनकी ड्यूटी वृहस्पतिवार 4 बजे से 12 बजे रात तक थी वह ड्यूटी खत्म हो जाने के बाद पैदल अपने प्राइवेट कमरे जंघई प्रयागराज जा रहे थे। वह जैसे ही जौनपुर की सीमा क्रास करके प्रयागराज जिले की सीमा सराय ममरेज थाना के जंघई क्षेत्र मे पहुचे पहले से मौजूद आधा दर्जन बदमाशों ने उनके साथ छीनैती का प्रयास किया लेकिन ड्यूटी से लौट रहे रेल कर्मी से पैसा नही मिलने पर उनके साथ मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। रात मे ही 112 नम्बर पुलिस को सूचना देकर रेल कर्मी इलाज के लिए वाराणसी भेज दिया गया। स्टेशन अधीक्षक कोमल सिंह ने बताया की रात मे रेल कर्मी से लूट का प्रयास करके मारपीट की गयी जिससे रेल कर्मी बूरी तरह घायल हो गये है। उनका इलाज रेलवे अस्पताल वाराणसी में कराया जा रहा है पुलिस को लिखित सूचना दे दी गयी है।