बाइक के धक्के से घायल छात्रा की पांचवें दिन हुई मौत

Belal Jani
By -


जौनपुर।खेतासराय तीन नवम्बर को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक किशोरी ने शुक्रवार रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पीएम के लिए भेज दिया । पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अब्बोपुर गांव निवासी यामी (15 वर्ष) पुत्री कौशल घर से पैदल कोचिंग के लिए निकली थी । दीदारगंज की तरफ़ से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार चालक ने उसे टक्कर मार दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल किशोरी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था । शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई । 

थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपी की तलाश की जा रही है ।