सांकेतिक चित्र
जौनपुर। मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर एक वृद्ध ने चलती ट्रेन के नीचे लेटकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मईडीह गांव 70 वर्षीय निवासी फूलचंद पटेल के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
बताया गया कि कि रायबरेली से जौनपुर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन (गाड़ी संख्या 14202) सुबह 11ः28 बजे स्टेशन पर पहुंची। 1130 बजे ट्रेन के रवाना होते ही, लगभग 11ः45 बजे फूलचंद पटेल ने चलती ट्रेन की बोगी के नीचे लेटकर अपनी जान दे दी। घटना में मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया था।
स्टेशन अधीक्षक राममूर्ति यादव ने तत्काल घटना की जानकारी मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस और 112 पीआरबी पुलिस, जीआरपी जंघई और आरपीएफ को दी। इसके बाद पुलिस मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पहुंची और शव को कब्जे में लिया। दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक फूलचंद पटेल मुंबई स्थित महानंदा डेरी में कर्मचारी थे और एक साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। उनके दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम हरि कुमार पटेल और छोटे का नाम सुनील कुमार पटेल है। उनकी पत्नी का नाम लाल देवी है। दोनों बेटों का विवाह हो चुका है। छोटा बेटा मुंबई में रोजी-रोटी के सिलसिले में रहता है, जबकि बड़ा बेटा घर पर रहकर खेती-बाड़ी करता है।