सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, दो घायल, परिजनों में मचा कोहराम

Belal Jani
By -

जौनपुर। जनपद के अलग-अलग स्थान पर हुए सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। जबकि दो घायल हो गए दोनों का उपचार अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाशों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी मंजीत सोनकर उर्फ डॉक्टर रवि उम्र 25 वर्ष के साथ बुधवार रात्रि पिकअप वाहन से शहर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से डीजे वाहन जा रहा था। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बडेरी गांव के पास दोनों में अचानक टक्कर हो जाने से मनजीत रवि दोनों घायल हो गए ।दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया यहां पर उपचार के दौरान मनजीत की मौत हो गई। जबकि रवि का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात चिकित्सक ने हालत में सुधार होता ना देख बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इसी तरह सरपतहा थाना क्षेत्र के जुनैद पुर गांव निवासी राजनाथ विश्वकर्मा उम्र लगभग 56 वर्ष पुत्र रामजतन गांव के पास ही तेरहवीं में सम्मिलित होने के पश्चात साइकिल से वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे किसी वाहन की तेज लाइट जब आंख के ऊपर पड़ी तो वह चक्राकार गिरते हुए दीवार से जा टकराये।नतीजतन वह गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन जिला अस्पताल पहुंचा कर भर्ती करवाये जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। सुजानगंज थाना क्षेत्र के पोखरा गांव निवासी रमेश बिंद उम्र लगभग 45 वर्ष अपने एक मित्र के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान सुजानगंज पुल के पास सामने से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई जिसके कारण दोनों घायल हो गए परिजनों द्वारा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर उपचार के दौरान रमेश बिंद की मौत हो गई जबकि मित्र को मामूली चोटे आई उसे उपचार कर जाने दिया गया।तीनों थाने की पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।