यातायात पुलिस ने 30 ट्रैक्टरों को चेक कर चालान व किया जुर्माना

Belal Jani
By -


जौनपुर। गुरुवार दिनांकः13.11.2025 को ट्रैक्टर सम्बन्धित अभियान चलाया गया जिनमें 30 ट्रैक्टरों को चेक किया गया और उनका चालान व जुर्माना भी किया गया तथा ट्रैक्टर व ट्राली पर रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाते हुवे, उनको जागरुक / जानकारी दिया गया कि अगर आपका ट्रैक्टर कृषि कार्य के लिए लिए हैं तो उसे आप कामर्शियल प्रयोग नहीं करेंगे और आपके ट्रैक्टर पर जो भी ड्राइवर होगा उसका लाइसेंस होना चाहिए ट्रैक्टर के ट्रॉली के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगा होना चाहिए तथा उन्हें बताया गया कि आज के बाद इन उल्लंघन में अगर पाए जाते हैं तो उनके ट्रैक्टर को सीज की कार्यवाही किया जायेगा ।