पुत्र की मौत से बे चैन पिता की सांस की डोरी टूटी,परिजन पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा

Belal Jani
By -

 तेरहवीं के दिन पिता की मौत से घर मे मचा कोहराम

जौनपुर।खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरईखुर्द गांव में गत दिन विद्युत शार्ट के सम्पर्क में आने से बेटे की मौत का ग़म पिता सह नही सका । सोमवार को बेटे की तेरहवीं के दिन ही हार्ट अटैक से पिता की भी मौत हो गई। आननफानन में उन्हें हॉस्पिटल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने देखकर मृत घोषित कर दिया । इस घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी शोक का माहौल उत्पन्न हो गया ।

बीते 21 अक्टूबर को उक्त गांव निवासी  शोभनाथ सिंह के 35 वर्षीय पुत्र सन्तोष सिंह ई रिक्शा की चार्जिंग वायर को बिजली बोर्ड से पलक निकाल रहे थे। तभी वह विद्युत स्पर्श के चपेट में आ गए । जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई । वह ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे । उनके चार बच्चे अभी नाबालिग है । 
बेटे की मौत का इस क़दर सदमा लगा कि तेरवही के दिन सोमवार को शोभानाथ सिंह (75) को कार्डिओ अटैक आ गया । स्वजनों ने उन्हें नगर एक निजीय अस्पताल में भर्ती कराया । यहां पर चिकित्सकों ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया । 
मृतक के तीन बच्चे हैं जिसमें बड़े बेटे  सन्तोष की मौत हो चुकी है । दूसरे नम्बर पर विनोद और एक बहन की शादी हो चुकी है । पत्नी कृष्णावती का रोरोकर बुरा हाल है । स्वजनों की चीख पुकार से गांव में मातमी माहौल छा गया।