जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव के पास पति और बच्चे के साथ बाइक से घर जा रही महिला की ट्रक की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजदिया।
बताया जाता की बरषठी थाना क्षेत्र के निगोह गांव निवासी सलमा बेगम उम्र लगभग 35 वर्ष पत्नी कलीम अहमद शुक्रवार तीसरे पहर बाइक से पति और पुत्र के साथ घर जा रही थी। इसी दौरान लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव के पास ट्रक की चपेट में आ जाने से इनकी मौत हो गई। जबकि पति और पुत्र पूरी तरह सुरक्षित है। जैसे ही घटना की खबर परिजनों को मिली मानो एक कोहराम मच गया। ट्रक चालक इस दौरान मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।