जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव की एक शादीशुदा दो बच्चों की माँ को इंस्टाग्राम के माध्यम से एक युवक से ऐसा प्यार हुआ कि वह घर से भाग निकली।लेकिन अपने एक बच्चे को साथ ले गयी।
बताया जाता है कि बसीरपुर गांव निवासी हिपी लाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री सीता देवी की शादी बदलापुर में हुई थी। सीता के दो पुत्र है। बड़ा पुत्र नौ वर्ष तथा दूसरा पांच वर्ष का है। सीता कुछ दिन पहले मायके आयी थी। कुछ दिन पूर्व पड़ोस के एक व्यक्ति के लड़की का देवर शिवम कुमार निवासी इनामीपुर थाना बदलापुर आया था। उससे सीता का इंस्टाग्राम के द्वारा प्रेम सम्बंध बन गया। कुछ दिन बाद 25 सितंबर को सीता अपने प्रेमी शिवम के साथ घर से छोटे वाले पुत्र को लेकर भाग गई। उसका पति अभी भी पत्नी के आने का इंतजार कर रहा है। पुलिस भी खोजबीन में लगी है।
थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने बताया कि बालिग है तहरीर पड़ी है खोजबीन की जा रही है। उचित कार्यवाही की जाएगी।