परिजन से नाराज वृद्ध ने खाया सल्फास, हालत बिगड़ी

Belal Jani
By -


जौनपुर। परिजनों से किसी बात से नाराज होकर वृद्ध नू सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया और हालात बिगड़ गई। उनका उपचार किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है। 
बताया जाता है कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर गांव निवासी राम आधार प्रजापति उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मुसाफिर प्रजापति गुरुवार तीसरे पहर परिजन की किसी बात से नाराज होकर सल्फास का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। जिससे उनकी हालात बिगड़ गई। हालांकि जब परिजन को हालत बिगड़ने की जानकारी हुई तो तुरंत जिला अस्पताल पहुंचा कर उन्हें भर्ती करवाया।यहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के पश्चात हालत में सुधार होता ना देख  बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।