अनंयत्रित होकर स्कॉर्पियो पलटी पांच घायल

Belal Jani
By -


जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पहले अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो के पलटने से पांच लोग घायल हो गए। सभी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 
बताया जाता है कि सुल्तानपुर जनपद दोसपुर थाना क्षेत्र के सीजिनपुर गांव निवासी दयाशंकर उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद, प्रमोद कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद, अजय कुमार उम्र लगभग 29 वर्ष पुत्र रामपाल, सिंटू निषाद उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र बलजीत, रजनीश उम्र लगभग 27 वर्ष पुत्र राम निषाद महरुआ थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी जिला अंबेडकर नगर शनिवार तीसरे पहर सभी स्कॉर्पियो से वाराणसी की तरफ से घर को जा रहे थे। इसी दौरान जलालपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पहले बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो को लेकर पलट गए नतीजतन सभी घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहां पर चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सभी का उपचार चल रहा है। यह भी बताया गया कि सभी शराब के नशे में रहकर स्कॉर्पियो से आ रहे थे।