घटना को लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है
जौनपुर। शनिवार को विवाहिता ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले का विवरण कुछ इस प्रकार है कि जलालपुर थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी सुचेता उम्र लगभग 30 वर्ष पत्नी राहुल गौतम को आरोप है कि 28 अक्टूबर ससुराली जनों द्वारा गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया था लेकिन वह किसी तरह बच गई थी। परिजन उसे जिला अस्पताल पहुंचकर भर्ती कारवाए थे।डॉक्टर ने हालत में सुधारना न होने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था। ट्रामा सेंटर में भी हालत में सुधारना न होने के कारण 30 अक्टूबर को पुनः जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह लगभग 9: बजे सुचेता की मौत हो गई। मृतका मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के बामी गांव निवासी शिव शंकर गौतम की पुत्री थी। परिजनों का आरोप है कि जहेज की मांग को लेकर सुचेता को मारने पीटने के साथ उसका गला दबाया गया था जिससे उसकी गर्दन की हड्डी टूट गई थी। इसी कारण मायका पक्ष के लोगों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ जलालपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही करने में जुटी हुई है।