विवाह के दो साल बाद पत्नी ने जताई प्रेमी संग रहने की इच्छा, पति ने समझौते के साथ दिलाए सात फेरे
जौनपुर।कहावत हैं कि प्रेम को किसी सीमा बांध कर रक्खा नहीं जा सकता है, और कभी-कभी यह सामाजिक परंपराओं को भी चुनौती दे देता है। ऐसा ही एक अनोखा मामला शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया।
जानकारी के अनुसार, ताखा पश्चिम शिवपुर गांव निवासी एक युवक की शादी वर्ष 2021 में हुसैनाबाद गांव निवासी एक युवती से हुई थी। शुरुआती वर्षों में दांपत्य जीवन सामान्य रूप से चलता रहा, परंतु समय के साथ मतभेद गहराते गए। इसी बीच, युवती का संपर्क अपने ही गांव के निवासी एक युवक से हो गया। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और निकटता संबंधों में बदल गई।
परिवार द्वारा समझाने-बुझाने के प्रयासों के बावजूद रवीना ने प्रदीप के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की। स्थिति जटिल होती देख, पति ने समाज में विवाद या हिंसा की स्थिति से बचने के लिए एक साहसिक और शांतिपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने पत्नी के प्रेमी को बुलाकर शाहगंज तहसील परिसर में परिजनों की मौजूदगी में दोनों का विवाह संपन्न करा दिया।
विवाह समारोह के बाद महिला अपने नए जीवनसाथी के घर चली गई। बताया गया कि पति-पत्नी के बीच आपसी सहमति से लिखित समझौता और विवाह विच्छेद की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
इस अनोखे फैसले की चर्चा पूरे क्षेत्र में बनी हुई है। लोगों का कहना है कि विवाद की स्थिति में शांति और समझदारी से लिया गया यह फ़ैसला समाज के लिए एक मिसाल है।