सड़क हादसे का शिकार विक्रम पलटा, बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल

Belal Jani
By -


जौनपुर।बक्शा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौराहे पर मंगलवार को एक जबरदस्त सड़क हादसा हो गया जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और मछली शहर से जौनपुर की ओर जा रहा एक विक्रम (ऑटो-रिक्शा) पलट गया।

बताया जाता है कि मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र की तरफ से जौनपुर जा रहे एक विक्रम से रांग साइड से आ रहे एक बाइक सवार की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे को बचाने की कोशिश में विक्रम टैम्पो के चालक ने अचानक ब्रेक लगाया जिससे वह अनियंत्रित होकर वहीं पलट गया। यह तो अच्छा हुआ कि विक्रम सवारों को गंभीर चोटें नहीं आईं।

एंबुलेंस एमटी महेंद्र गिरी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए बाइक सवार को तत्काल एंबुलेंस से सदर अस्पताल ले जाया जा रहा है। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यातायात को सामान्य कराया। यह दुर्घटना एक बार फिर यातायात नियमों के उल्लंघन और रांग साइड ड्राइविंग के खतरों को उजागर करती है।